
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा श्री विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में न्यायिक पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में सभी पदाधिकारियों से कहा गया कि लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करने के लिए सभी पदाधिकारी भरपूर सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी बेंचों पर पिछले लोक अदालत की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक मामलों का निष्पादन होना चाहिए। जरूरत पड़े तो पक्षकारों को आपस में सुलह समझौता करने में सहयोग भी करें। अवर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव रंजन देव ने कहा कि शनिवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पूरी कर ली गयी है। बेंचों का स्थान चयन कर लिया गया है, लोगों की जानकारी के लिए न्यायालय परिसर के सूचना पट्ट पर सूची चिपकाया गया है। उन्होंने कहा कि दो पूछताछ केंद्र भी बनाये गए हैं, जहाँ पारा विधिक स्वयंसेवक पक्षकारों को लोक अदालत संबंधी जानकारी उपलब्ध करायेंगे। बैठक में व्यवहार न्यायालय दरभंगा के सभी न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे।