
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा श्री विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सभी बैंकों के स्थानीय वरीय अधिकारियों के साथ शनिवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर अंतिम समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में अधिक से अधिक संख्या में बैंक ऋण संबंधी मामलों के निपटारे पर चर्चा की गयी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दरभंगा सदर के साथ-साथ बेनीपुर एवं बिरौल के लिए भी एक एक नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करें, ताकि ऋण जमाकर्ताओं को लोक अदालत में अधिक सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में विवादों का निपटारा पक्षकारों के बीच आपसी समझौते के आधार पर होता है,परंतु समझौते के लिए सभी पक्षकारों को एक दूसरे के लिए सहयोग की भावना होनी चाहिए। ऋणधारकों के साथ सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्वक समझौता करवाने का प्रयास करें। ग्राम कचहरियों में लंबित मामलों के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया। बताया गया कि अब तक ग्राम कचहरियों में लंबित मामलों के संदर्भ में कोई संतोषजनक प्रतिवेदन नहीं मिला है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि ग्राम कचहरियों को निर्देश दिया जाए कि सुलह योग्य मामलों को पक्षकारों के साथ शनिवार को लोक अदालत के पीठ के समक्ष प्रस्तुत करें। बैठक में अवर न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव रंजन देव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।