
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा जिला के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत बेला दुर्गा मंदिर के समीप 5 दिसंबर की रात्रि में लगभग 9:00 एक पिकअप की चपेट में आने से एक युवक जिसका नाम जयकुमार पासवान पिता मंगल पासवान है उसकी मृत्यु हो जाती है और स्थानीय लोग आक्रोषित होकर सड़क जाम करते हैं। वहीं मौके से पिकअप का ड्राइवर और अन्य सहयोगी फरार हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टर देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पुलिस को नया मोड़ दिखा पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज को देखने से पता चलता है कि युवक का एक्सीडेंट नहीं हुआ था बल्कि यह हत्या की गई है। मृतक युवक जय कुमार पासवान को एक व्यक्ति द्वारा पिकअप के आगे धक्का मारा गया है जिसके कारण वह पिकअप की चपेट में आया और उसकी मृत्यु हो गई। वहीं पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुटी हुई है और जल्द ही हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में होगा। सिटी एसपी सागर कुमार ने पुष्टि किया और कहा कि प्रथम दृष्टा यह एक्सीडेंट का मामला लगा लेकिन जांच के क्रम में पाया गया है कि यह एक्सीडेंट नहीं हत्या है जिसका आधार सीसीटीवी फुटेज है!