
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा में सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही के कई मामले लगातार आते रहते हैं बावजूद इसके इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठने के कारण गरीब मजदूर मौत का शिकार तक हो जाता है। ताजा घटना घनश्यामपुर प्रखंड से है। घनश्यामपुर प्रखंड के सीएचसी में लापरवाही के कारण एक प्रसूता की मौत का मामला सामने में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गन्नौर पंचायत की वार्ड संख्या 11 की टुनटुन मुखिया की पत्नी बबीता देवी 4 दिसंबर की रात 9:00 बजे प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती हुई। एक बच्चे को जन्म देने के बाद बबीता की तबीयत बिगड़ने लगी। बबीता की सास शीला देवी ने आरोप लगाया कि जब ड्यूटी पर तैनात डाक्टर और तथा नर्स से इसके बारे में बताया तो उन्होंने आश्वासन दिया कि ठीक हो जाएगी लेकिन रात के 2:00 बजे हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें दरभंगा रेफर कर दिया और रास्ते में ही अलीनगर पहुंचते ही बबीता की मौत हो गई। इस घटना के बाद कई सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा पहल करने के बाद वह धरना प्रदर्शन पर बैठ गए और यह मांग करने लगे कि जब तक दोषी स्वास्थ्य कर्मी सहित चिकित्सक पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम लोग धरना पर बैठे रहेंगे। घनश्यामपुर प्रखंड के सीओ अजय कुमार राठौर से वार्ता के बाद धरना को समाप्त किया गया और यह आश्वासन मिला के जांचों प्रांत जो दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।