
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–लोकतांत्रिक नागरिक मंच के द्वारा आज संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की स्मृति दिवस पर संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ मार्च का आयोजन किया गया। मार्च पोलो मैदान से निकलकर डीएम आवास होते हुए अंबेडकर पार्क पहुंचा, जहा सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता युवा अधिवक्ता रंजित राम ने किया। इस अवसर पर लोकतांत्रिक नागरिक मंच के संरक्षक अशर्फी राम, भाकपा(माले) के वरिष्ठ नेता आर के सहनी, जसम के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य प्रो सुरेंद्र प्रसाद सुमन, दलित नेता बलराम राम, राजेश राम, वकील शिव दयाल यादव, अरविंद राम, सुरेंद्र कुमार, जयराम कुमार, आइसा नेता मयंक कुमार, संदीप कुमार, रूपक कुमार, प्रिंस राज, RYA के इंद्रजीत कुमार बिक्की, समाज अर्जुन राम सहित कई लोग शामिल थे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा की भारत के संविधान लोकतांत्रिक और अधिकार सम्पन्न है इसे बदलने के लिए फासीवादी ताकतें सत्ता में आने के साथ ही पूरी कोशिश कर रही है ताकि दलित आदिवासी अल्पसंख्यक समुदाय और पिछड़ी जातियों के उपर मनुवादी सामंती संविधान थोपा जा साके ये कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा बाबा साहेब संविधान में मताधिकार से लेकर शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार प्राप्त करने का अधिकार आम अवाम को दिया लेकिन देश की वर्तमान मोदी सरकार आर एस एस के एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए संविधान लोकतंत्र धर्मनिरपेक्षता और आजादी को खत्म कर दिया और जनता के जनवादी अधिकार और लोकतंत्रिक संस्थान की हत्या कर रहे हैं वहीं कारपोरेट घरानों अदानी और अंबानी के हितों में एक से बढ़कर एक जनविरोधी नीतियों को लागू किया जा रहा जिससे कारपोरेट घरानों मालामाल हो रहे हैं तो दूसरी तरफ आम आदमी, युवा, महिला महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त है शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के अभाव में जिल्लत की जिंदगी जीने को मजबूर हैं इसलिए बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के संविधान को बचाने और देश को बचाने के संघर्षों को एकजुट होकर आन्दोलन तेज करने की जरूरत है तब ही बाबा साहेब के यादगार के रूप में संविधान को बचा सकते सभी लोगों ने संविधान बचाओ और देश बचाओ आंदोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सभा में धन्यवाद ज्ञापन कमला देवी ने की।