
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल ने बताया कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन, सारण (छपरा) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव (बालक/ बालिका) प्रतियोगिता हेतु दरभंगा टीम आज सारण (छपरा) के लिए रवाना हुई। उन्होंने कहा कि उक्त प्रतियोगिता का आयोजन 06 से 08 दिसम्बर तक छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में होनी है, जिसमें (बालक/बालिका) सभी जिलों से हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला से समूह गायन/लघु नाटक में सुमन कुमार सिंह, शास्त्री वादन (तबला) में हर्ष चौधरी, शास्त्रीय वादन (बाँसुरी) में गौरव कुमार ठाकुर, शास्त्रीय वादन (गिटार) में कृष्णानंद सिंह, सुगम संगीत में अनीशा सिंह , शास्त्री वादन (वायलिन) में गौरव कुमार ठाकुर, शास्त्रीय नृत्य (भारत नाट्यम) में प्रीति कुमारी, शास्त्रीय नृत्य (कत्थक) में रंजीत प्रजापति, शास्त्रीय नृत्य (ओ.डी.सी) में ऋषिका भारती, शास्त्रीय गायन (एकल) में अंजली कुमारी, वक्तृता में राहुल प्रियदर्शी, चित्रकला में दीपांशु कुमार, मूर्तिकला में रौशन राज, हस्तशिल्प में रवि रंजन कुमार, छायाचित्र में अमित कुमार शर्मा, लोकगीत में अनीशा सिंह, लोकगाथा में राजनाथ पंडित, हारमोनियम में नीरज कुमार साथ-साथ टीम प्रभारी के रूप में नीतू कुमारी एवं रूपेश कुमार द्वारा भाग लिया जाएगा।उक्त अवसर पर लिपिक संजीव कुमार, कार्यपालक सहायक राकेश कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं व अपना आशीष प्रदान करते हुए दल को जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता हेतु सारण (छपरा) के लिए टीम रवाना किया।