
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–इश्क बाजी में जहां नौजवान और कुंवारे लड़के और लड़कियां बर्बाद हो रहे हैं वही शादीशुदा परिवार भी इसे बचा हुआ नहीं है। आए दिन इश्क के चक्कर में कई बच्चों की मां किसी पराया मर्द के साथ भाग रही है तो कई बच्चों के बाप किसी दूसरे लड़की के चक्कर में अपनी पत्नी की हत्या तक करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला सिमरी थाना से जुड़ा हुआ है। सिमरी थाना अंतर्गत एक महिला का शव तालाब से बरामद किया गया है जिसकी पुष्टि सिमरी थाना अध्यक्ष पूजा कुमारी ने किया है।

प्राप्त सुचना अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी गांव में तीन बच्चे की मां सरिता देवी की हत्या कर उसे तालाब की कुंभी में फेंक दिया गया। बताया जाता है कि यह मामला अवैध संबंध के चक्कर में में हुआ है।ग्रामीणों ने शव को कुंभी के बीच पानी में उपलाते हुए जब देखा तो इसकी सूचना सिमरी थाना को दी। थाना ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। इस मामले में मृतक के पिता रामबाबू सहनी जो अशोक पेपर मिल थाना के बलहा गांव निवासी हैं उन्होंने अपने ही दामाद रघुवर सहनी पर दूसरी लड़की के साथ अवैध संबंध के चक्कर में अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के तीन बच्चे हैं और वह मजदूरी कर अपने जीवन यापन कर रही थी जबकि उसका पति राजमिस्त्री का काम करता है। मृतका की मां सोनिया देवी ने बताया कि 2015 में मेरी बेटी सरिता की शादी हुई थी इसके बाद दो लड़के अंकित 7 वर्ष और प्रिंस 6 वर्ष और एक लड़की संध्या 4 वर्ष का जन्म हुआ। घर का खर्च मुश्किल से नहीं चल पाने के कारण मेरी बेटी सरिता अपने पति के साथ मजदूरी करने लगी। सरिता की छोटी बहन गीता देवी ने बताया कि मेरे जीजा रघुवर सहनी एक दूसरी लड़की के चक्कर में आकर मेरी बहन सरिता की हत्या उन्होंने कर दी है। गीता देवी ने बताया कि इस बात की जानकारी घर में मौजूद सरिता के बेटे अंकित ने दी। बताया जाता है की हत्या करने के बाद अगल-बगल के लोगों और मायके के रिश्तेदारों को सरिता की किसी लड़के के साथ भाग देने की बात बताकर खुद भाग गया।