No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में राज्य अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं के लिए किये जा रहे भू-अर्जन की समीक्षा बैठक उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में दरभंगा हवाई अड्डा, मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय चंदनपट्टी, कुशेश्वरस्थान (एस.एच- 56) से फूलतोड़ा घाट तक सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु भू-अर्जन,एम्स दरभंगा के लिए भू -अर्जन, काकरघाटी रेलवे स्टेशन से शिशो हॉल्ट के मध्य दरभंगा बाईपास नई रेलवे लाइन, मौजा- बिलासपुर बागमती नदी पर तथा नैयाम पचफुटीया घाट पर पुल एवं पहुंच पथ निर्माण, हायाघाट के सिरनिया बिलासपुर पथ में बागमती नदी पर उच्च स्तरीय आरसीसी पुल एवं पहुंच पथ सहित कई उच्च पथ एवं पुल निर्माण हेतु किए जा रहे भू-अर्जन की स्थिति की समीक्षा की गई। राष्ट्रीय राजमार्ग 119(डी) कल्याणपुर (हाजीपुर) से बेला नवादा (दरभंगा) तक फोर लेन निर्माण, एनएच 527(ए) पैकेज-3 विदेश्वर स्थान से भेजा सड़क चौड़ीकरण एवं निर्माण, एनएच 527(सी) मझौली-चरौत सड़क खंड के 63.44 किलोमीटर में चौड़ीकरण कार्य,दरभंगा-रोसड़ा, राज्य उच्च पथ संख्या 527(ई) पथ के भू-अर्जन की स्थिति की समीक्षा की गई। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री बालेश्वर प्रसाद ने बारी-बारी से सभी योजनाओं में की जा रही कार्रवाई एवं भुगतान की स्थिति से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया। बैठक में संयुक्त निदेशक जन संपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता एवं संबंधित विभाग के अभियंता गण उपस्थित थे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *