No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक आज पंडासराय स्थित जिला कार्यालय में जिला सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर के चर्चित चिकित्सक डॉ. जगदेव शर्मा सहित अन्य को श्रद्धांजलि दी गई। जिला कमिटी की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि महागठबंधन सरकार के द्वारा संपन्न जाति गणना और सामाजिक आर्थिक सर्वे बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह राज्य के हकीकत का बयान करता है। बिहार को गरीबी के दुष्चक्र से बाहर निकालने के लिए वामपंथी एजेंडा पर सरकार को काम करना होगा। बिहार में 63 फीसदी परिवार आवास की भयावह समस्या का सामना कर रहे हैं जिसमें आवासीय जमीन की भूमिहीनता विकराल है।सरकार को मुकम्मल सर्वे के आधार पर नया वास आवास कानून बनाना होगा। बैठक से 18 दिसंबर को पटना में आयोजित मिनी रैली में हजारों की संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया गया।भाकपा माले के दिवंगत महासचिव कामरेड विनोद मिश्र की 25वीं स्मृति दिवस पर यह रैली आयोजित है। जिसमें लालू जी, नितिश जी, पत्रकार उर्मिलेश और दलित लेखक कंवल भारती आदि को आमंत्रित किया गया है। मिलर स्कूल मैदान में आयोजित इस रैली से अदानी अंबानी की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया जायेगा। वही भाकपा (माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बताया की बिहार में हुए सामाजिक आर्थिक जनगणना को कार्यकर्ताओं तक समझाने के लिए 7 दिसंबर को राज्यस्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन पटना में आयोजित है। जिसमे शाखा, लोकल, प्रखंड व जिला कमिटी के सदस्य भाग लेंगे। जिला कमिटी में एम्स आंदोलन की समीक्षा की गई। केंद्र सरकार को फाइनल एनओसी देना चाहिए ताकि राज्य सरकार पर दबाव बनाया जा सके। माले इस मुद्दे पर अपने स्तर पर और सामूहिक स्तर पर अभियान तेज करेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता आर के सहनी, अभिषेक कुमार, शनिचरी देवी, अशोक पासवान, नंद लाल ठाकुर, विनोद सिंह, साधना शर्मा, भूषण मंडल, धर्मेश यादव, पप्पू खान, अवधेश सिंह, उमेश साह, भोला पासवान, संजीव ठाकुर, मोहम्मद जमालुद्दीन, मयंक कुमार यादव, प्रिंस राज सहित कई लोग शामिल थे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *