
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–सामानों की खरीदारी के प्रति जानकारी के अभाव में आम लोग कभी-कभी ठगी का शिकार हो जाते हैं इसी जागरूकता को लेकर के एक अभियान चलाया जा रहा है। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की ओर से बहादुरपुर प्रखंड के उसमामठ, पनसीहा चौक के निकट ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर रसोई गैस में लोगों को कम्पनी द्वारा दी जा रही सुविधाओं को विस्तार से बताया गया। लोगों को जानकारी दी गई कि रसोई गैस की डिलीवरी लेते वक्त उन्हें किन-किन सावधानियों का ध्यान रखना है। साथ ही स्थानीय स्तर पर खरीदारी के दौरान भी उन्हें ग्राहक हित की रक्षा के लिए दिए गए मौलिक अधिकार के तहत हर खरीदारी की कैश मेमो लेना, उसकी प्रामाणिकता की जांच और वजन, माप और जानने का पूर्ण अधिकार है। इस कार्यक्रम के दौरान ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेहताब सिंह कौरव ने स्थानीय लोगों को बाजार में अनैतिक व्यापार करने वाले लोगों से सावधान रहने का आग्रह किया और उन्हें जागरूक ग्राहक बनकर देश हित में अपना योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष डॉ. पी. गुप्ता ने दवा की खरीदारी में रसीद प्राप्त करने और पक्का कैश मेमो प्राप्त करने को कहा, ताकि उनके साथ ठगी या गलत दवा ना दिया जा सके। संस्था के सचिव अजीत कुमार ने पेट्रोल पंप, बिजली विभाग और सोना-चांदी की खरीदारी में भी ठगी के कई उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उससे बचने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। जागरूकता अभियान को संबोधित करने वाले जितेंद्र साह भानु, विष्णु ठाकुर, अमृता मिश्रा शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन विभूति नारायण मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन संयोजक महेंद्र साह ने किया।