
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–केवटी प्रखंड के कोयलास्थान पंचायत भवन पर समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान, दरभंगा के परियोजना लीडरशिप नेक्स्ट प्रोग्राम के द्वारा टैलेंट हंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। उक्त प्रोग्राम जिसमें लीडरशिप नेक्स्ट प्रोग्राम के कार्यकर्ता गोविन्द यादव के द्वारा संस्था के परिचय,कार्य और बाल श्रम, शिक्षा के बारे में जानकारी दिया। कार्यक्रम में सभी के द्वारा अपना-अपना परिचय से शुरुआत किया गया, जिसमे कवच परियोजना के सभी बाल श्रम विमुक्त बच्चे एवं दरभंगा ज़िला के अन्य सभी जगहों से विमुक्त बच्चे के साथ क्विज़ कंप्टिशन, गेम, गाना, ड्राइंग आदि के माध्यम से बच्चे के टैलेंट को आंका गया। कवच के कार्यकर्ता शबनम कुमारी के द्वारा ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन करवाया गया,किस बच्चे में कितना कौशल है एवं अन्य और भी कई प्रकार के एक्टिविटी की माध्यम से बच्चे के टायलेंट को आंका गया और उस आधार पर किस में कितना लीडरशिप की भावना है यह भी देखा गया तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को वार्ड सदस्य ,आँगनवाड़ी सेविका ,स्कूल टीचर ,जीविका दीदी और श्रम विभाग से आदित्य गौरव के द्वारा पुरस्कृत किया गया। अन्य सभी उपस्थित बच्चे को भी छोटे छोटे पुरुस्कार से समानित किया गया। सभी बच्चे को खुशी महसूश हुई,इसमें लीडरशिप नेक्स्ट प्रोग्राम परियोजना के कार्यकर्ता गोविन्द यादव,कवच परियोजना के कार्यकर्ता शबनम कुमारी और पिसिटीवी कार्यकर्ता पप्पू कुमार उपस्थित थे।