
सहयोगी संवाददाता / हिन्द टीवी 24
दरभंगा–बिहार सरकार का शिक्षा विभाग दिन-ब-दिन हाईटेक होता जा रहा है जिसका अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने और सुनने को मिल रहा है। अब शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है जिसमें बताया गया है कि एक अनुशासनिक कोषांग का गठन किया गया है जिसका काम है कि शिक्षकों पर निगरानी रखा जाए कि वह सोशल मीडिया का उपयोग न करें। यदि ऐसा करते हुए पाए जाते हैं तो उन पर अनुशासनाक कार्रवाई की जाएगी साथ ही साथ यदि कोई शिक्षक किसी संघ के सदस्य बनते हैं तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश के बाद जहां शिक्षक वर्ग काफी नाराज है वही आम लोग इस कदम को सही बता रहे हैं और कह रहे हैं कि शिक्षा व्यवस्था पहले से और बेहतर चुस्त दुरुस्त होगा।