
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आज महापौर श्रीमती अंजुम आरा के नेतृत्व में उपमहापौर नाजिया हसन व कई माननीय पार्षद जिसमे नारद यादव, नफीसुल हक रिंकू, चांदनी देवी, राकेश रोशन कुमार, आशुतोष कुमार, पिंकी देवी, शंकर प्रसाद जायसवाल, नुजहत प्रवीण, फिरदौस जहा, पूनम देवी, गंगा मंडल, मुकेश महासेठ श्याम शर्मा आदि ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर महोदिया से मुलकात कर सालों से राशन कार्ड का निष्पादन नहीं होने व पैसा लेकर अनुमंडल कार्यालय से कार्ड निर्गत हो जाने पर चर्चा हुई। डेलीगेट के सदस्यो ने मांग की के अपने अपने वार्ड में राशन कार्ड की समस्या को दूर करने हेतु कैंप के माध्यम से जल्द से जल्द निष्पादन किया जाए ताकि वैसे पात्र लाभुको का राशन कार्ड निर्गत हो सके और जो कर्मी पैसा लेकर राशन कार्ड निर्गत करते है इनपर कठोर कारवाई की जाए। अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वासन दिया की शहरी क्षेत्र में जल्द से जल्द राशन कार्डो का निष्पादन व आरोप पर कारवाई की जाएगी।