
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा जदयू के बाद अब राजद में भी व्यक्ति विशेष के विरुद्ध विरोध के स्वर उठने शुरू हो गए। आज दरभंगा के निवासी जो राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव है श्री राजेंद्र प्रसाद यादव उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपने दल के व्यक्ति विशेष के विरुद्ध बिना नाम लिए हुए उन्होंने आवाज उठाई है।

उन्होंने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि गैर राजनीतिक और भू माफिया के चंगुल में दरभंगा राष्ट्रीय जनता दल पूरी तरह से फस चुका है। दल के परंपरा के विरुद्ध शिष्टाचार को ताक पर रखकर और असंवैधानिक तरीके से जिला में दल को चलाया जा रहा है जिसके कारण दल के प्रतिष्ठित वफादार समर्पित एवं वर्षों से दल का झंडा ढोने वाले जिला के अधीन दल के पूर्व पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने को उपेक्षित तथा अपमानित महसूस कर रहे हैं एवं तमाशा बिन बन कर रह गई हैं। कभी-कभी तो उनके द्वारा अनुशासनहीनता का प्रकाष्ठा पार कर दिया जाता है। 2 वर्ष पूर्व तक जिनका कोई नाम तक नहीं लिया जाता था दल के किसी भी बैठक में भाग नहीं लिया एवं दल के कार्यक्रम में किसी प्रकार का योगदान नहीं रहा वैसे लोग पैसा के बल पर अहंकार में चूर बिना अपने बड़े पदाधिकारी से विमर्श के उनकी उपेक्षा कर दल का झंडा लेकर घूम रहे हैं और वर्षों से दल का निस्वार्थ सेवा करने वाले को किनारे खड़ा कर दिया जो अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। जिससे असंतोष पनप रहा है। यह स्थिति दल के लिए घातक है जो दल को अंदर ही अंदर कमजोर कर रहा है।उन्होंने आगे लिखा है कि मैं माननीय मंत्री श्री ललित कुमार यादव पूर्व विधायक माननीय भोला यादव पूर्व प्रत्याशी श्री ओमप्रकाश खेड़िया श्री आरके चौधरी सहित जिला के सभी प्रदेश पदाधिकारी सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं की दल को इस तरह इस स्थिति से बचाने के लिए आगे आए। ताकि आम कार्यकर्ता निर्भीकता पूर्वक मुखर होकर आवाज़ अपनी उठाएं।