
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आज दरभंगा समस्तीपुर पथ को ओझौल के पास कुछ देर के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क को जाम कर दिया गया। प्राप्त सुचना अनुसार ओझौल निवासी प्रेमलाल पासवान के सुपुत्र धर्मवीर पासवान जो सिमरिया में एक कंपनी में मजदूरी का काम करता था और परिवार का भरण पोषण करता था, करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई थी। घटना बीते सोमवार की है लेकिन आज मंगलवार को जैसे ही सिमरिया से उसका शव उसके घर पहुंचा लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने विरोध में सड़क जाम कर नारेबाजी करने लगे और मुवाजे की मांग करने लगे। परिजनों का रो रो के बुरा हाल था। इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।