No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–जिला खेल पदाधिकारी, दरभंगा श्री परिमल कुमार द्वारा बताया गया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में मिथिला की हृदयस्थली दरभंगा के ऐतिहासिक, गौरवशाली तथा कलात्मकता के इंद्रधनुषी रंगों से युक्त कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के क्रीडा मैदान में 28 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक एथलेटिक्स के खिलाड़ियों का लगेगा महाकुंभ। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय एथलेटिक्स की इस प्रतियोगिता में लगभग 1,500 प्रतिभागियों के भाग लेने से सम्पूर्ण दरभंगा खेल के वातावरण में रंग जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन खिलाड़ियों के ठहरने भोजन एवं खेल के मैदान की सम्पूर्ण तैयारी पूरी कर ली गई है। खेल महाकुंभ के सफल आयोजन हेतु हरि मोहन चौधरी, प्रशिक्षक एथलेटिक्स आरंभ से ही इस चार दिवसीय प्रतियोगिता की संपन्नता के लिए पूरी तन्यमयता के साथ, जिला खेल पदाधिकारी के साथ सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के बीच अलग-अलग कार्यों का विभाजन कर दिया गया है, जिसे आगे सफलतापूर्वक निर्वाहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला के लिए यह प्रतियोगिता गौरव के साथ-साथ चुनौती भरी है, इस चुनौती को सरल बनाने एवं दरभंगा के गौरव को खेल जगत में प्रतिष्ठित करने के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय एवं कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेल के साथ-साथ इस प्रतियोगिता की एक विशेष विशेषता यह होगी कि यहाँ आए प्रतिभागी दरभंगा जिला स्थित दरभंगा महाराज के किला एवं अन्य विद्वत संस्थान तथा रमणीक स्थलों का अवलोकन कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि उक्त प्रतियोगिता में अण्डर – 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के प्रतिभागी खिलाड़ी भाग लेंगे। अण्डर – 14 में 10, अण्डर – 17 में 11 तथा अण्डर – 19 में 11 खेल विधाओं की प्रतियोगिता होगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चयनित खिलाड़ी इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। वहीं विशेष रूप से उन खिलाड़ियों को सीधा प्रवेश दिया जा रहा है, जो खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित तो नहीं हो सके, परंतु इस समय वे अपने राज्य बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में चयनित एवं सफल प्रतिभागियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु दरभंगा के शारीरिक शिक्षा शिक्षकों एवं वरीय खिलाड़ियों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है, जिसमें रविन्द्र कुमार सिंह, आशीष कुमार, देवनंदन झा, विक्रांत कुमार, अरुण ठाकुर, राजकुमार रमन, मिथिलेश कुमार, आसिफ उर रहमान, राजीव कुमार, आशुतोष कुमार, बृजेश सिंह राठौड़, आशुतोष कुमार, संजीव कुमार, राकेश कुमार सिंह, हरिमोहन चौधरी, भानु चौधरी, कुंदन कुमार, राकेश कुमार, बलदेव महथा, राजीव कुमार, मनीष कोहली, फूल कुमार झा महिला शिक्षिकाओं में लक्ष्मी कुमारी, निम्मी कुमारी सहित अनेक खेल प्रेमी का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि समाचार भेजे जाने तक सात जिला के टीमों का आगमन हो चुका है। कल उद्घाटन के पश्चात एथलेटिक्स की विभिन्न विधाओं में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों का स्तरीय खेल देखने को मिलेगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *