
सहयोगी संवाददाता / हिन्द टीवी 24
पटना–के 5 फाइव चैंपियनशिप ओपन नेशनल कराटे 2023 का आयोजन दानापुर के त्रिभुवन स्कूल के नजदीक एल2बी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया। जिसमें आईएसएमसी इंडिया से कुल 10 खिलाडियों ने भाग लिया। अच्छी बात ये रही के इन 10 खिलाडियों में से 9 खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर आईएसएमसी इंडिया का नाम रोशन किया।

गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में आदर्श कुमार, आदित्य कुमार वर्मा, आशीष कुमार वर्मा और अनुराग कुमार वर्मा के नाम शामिल है। सिल्वर मैडल जीतने वाले कुल 3 खिलाड़ी जिसमें अमीषा कुमारी, सात्विक शेखर और हिमांशु राज के नाम शामिल है और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले कुल 2 खिलाडी है जिनमें आदित्य राज और मोक्ष कुमार के नाम शामिल है। इस अवसर पर आईएसएमसी इंडिया के अध्यक्ष सह निदेशक रिजाउल्लाह ने तमाम खिलाडी को मुबारकबाद दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की। सफल आयोजन के लिए श्री गौतम कुमार और श्रीमती निशा पाल को भी मुबारकबाद दिया। इस अवसर पर श्री मृत्युंजय कुमार महासचिव आईएसएमसी इंडिया, राजकुमार श्रीवास्तव रेफरी और कोच आईएसएमसी इंडिया और अनवर आलम
कोच आईएसएमसी इंडिया को भी मुबारकबाद दिया।