
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–बेनीपुर के विधायक सह जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में अव्वल साबित होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच के अनुरूप राज्य में न्याय के साथ विकास की परिकल्पना मूर्त रूप ले रही है। वे शनिवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनांतर्गत अपने ऐच्चिक कोष से निर्मित सक्षुआर पंचायत के अचलपुर गांव में तीन लाख रुपए की लागत से बने चबूतरा का लोकार्पण कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की हर विकासात्मक सोच देश स्तर पर एक उदाहरण बनता है जिसका देश ही नहीं विदेशों में भी अनुसरण किया जा रहा है। विधायक डॉ. चौधरी ने बेनीपुर विधानसभा में चल रहे विकासात्मक कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि हर टोले मुहल्ले को मुख्य सड़क से जोड़ने का संकल्प लगभग पूरा हो चुका है। शेष बच्चे टोला मोहल्ला को भी जल्द मुख्य सड़क से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर तबकों के बीच में सामुदायिक भवन, तालाबों में स्नान घाट, सामुदायिक शौचालय जैसी योजनाओं से समाज का सर्वांगीण विकास हो रहा है। इस मौके पर बेनीपुर प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय, उपप्रमुख नुनू महतो, हृदय चंद्र झा, पंचायत समिति दीपक मंडल, बैजू पासवान, दिलीप कुमार पासवान, देवेंद्र पासवान, अभिषेक पासवान, शंभु पासवान, राजू पासवान, अनिल पासवान, रमेश महतो, राजेश पासवान, नूनू पासवान, राधेश्याम झा, प्रमेश्वर मंडल, पवित्र तांति, दिलखुश पासवान, कमलेश पासवान आदि मौजूद थे।