
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आज हायाघाट मंडल अध्यक्ष जय गोपाल चौधरी के नेतृत्व में हायाघाट मंडल अन्तर्गत बसहा मिर्जापुर पंचायत के बुथ संख्या 61,62,63,64,65,66 बुथो के साथ साथ हायाघाट मंडल के सभी बुथो पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी के मासिक कार्यक्रम मन की बात को भाजपा कार्यकर्ताओं नें सुना। श्री चौधरी ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा दिया गया यह संदेश बहुत अच्छा लगा की सभी नागरिकों को अपने देश में बना वस्तु उपयोग करें जिससे अपने देश का चौमूखी विकास होगा। इस कार्यक्रम मन की बात में विधानसभा प्रभारी सह विधायक प्रतिनिधी राजेश कुमार चौधरी, विनय कुमार चौधरी, संजीव भगत, आनन्द सिंह, अजीत झा, दिवेश चौधरी, गुलजारी लाल साह, नवीन चौधरी, बैजू सरदार, भागवत गोप, घीरज पंडित, प्रशांत कुमार, बृज किशोर चौधरी, विमलचन्द्र राय आदि कार्यकर्ताओं नें अपने अपने बुथो पर इस कार्यक्रम को सुना।