
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत सिंहवाड़ा, दरभंगा की ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम प्रखंड कार्यालय सिंहवाड़ा में वीरेंद्र भगत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सभा को संबोधित जिला सचिव अजित कुमार ने ग्राहकों को बाजार का राजा के रूप में संबोधित कर ग्राहकों के अधिकार का विस्तार से चर्चा किए। जिसमें मुख्यतः मोलभाव करने के अधिकार, जांच परखने का अधिकार, अदला-बदली का अधिकार, कैश, मेमो (रशीद) लेने का अधिकार, सामान के साथ कैरीबैग प्राप्त करने का अधिकार, गारंटी/वारंटी प्राप्त कर उसका उपभोग करने का अधिकार, उचित दाम और उचित व्यवहार का अधिकार, हर्जाना मांगने/पाने का अधिकार, जिला/राज्य/राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम में सुनवाई का अधिकार, ग्राहक हितों की जानकारी का अधिकार आदि पर विस्तृत जानकारी दिए। कार्यक्रम मे जिला संयोजक अवकाश प्राप्त सैनिक महेंद्र साह के नेतृत्व में जितेन्द्र साह भानू, संजय श्रीवास्तव, विष्णु ठाकुर, मनीष कुमार आदि लोगों ने विचार रखे। कार्यक्रम में मानवाधिकार के मनोहर कुमार झा, कैप्टन परमानन्द चौधरी ,संतोष पाण्डेय ,तारानन्द झा, बैद्यनाथ भगत, रामबाबू भगत सहित दर्जनों लोगों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र पंडित एवं थानाध्यक्ष शैलेश कुमार को पुस्तक एवं जागरूकता पर्चा देकर जागरूक किए और पंचायत एवं गांव स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए अपेक्षित सहयोग का आग्रह किए।