
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष साबिर हुसैन उर्फ लड्डू के द्वारा मनिगाछी प्रखंड के नारायणपुर निवासी आफताब अहमद को राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला प्रधान महासचिव के पद पर मनोनीत किया है। आपको बताते चलें के साबिर हुसैन उर्फ लड्डू के द्वारा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बागडोर संभालने के बाद लगातार अपने प्रकोष्ठ के लिए काम कर रहे हैं और उनका अथक प्रयास है कि 2024 चुनाव से पहले जिला के बूथ स्तर तक अपनी कमेटी का निर्माण कर ले ताकि पार्टी की विचारधारा और नीतियों को अंतिम लोगों तक पहुंचा जा सके।

इसी अभियान का एक हिस्सा आफताब अहमद को राजद जिला प्रधान महासचिव बना कर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आफताब अहमद राजद से छात्र जीवन से जुड़े नेता है और पार्टी के लिए उसी समय से निस्वार्थ भाव से काम करते आ रहे हैं। आज आफताब अहमद के आवास नारायणपुर में एक सीधे-साधे कार्यक्रम में मुंबई के पूर्व मेयर युसूफ अली मर्चेंट को पुष्पांजलि देने के बाद उन्हें सम्मानित करने का काम किया गया है। इस अवसर पर राघोपुर उत्तरी के पूर्व मुखिया मोहम्मद इजहार उल हक, मोहम्मद फैजान अरशद, धूंसी निवासी मोहम्मद फूल बाबू, नजरा मोहम्मद निवासी मोहम्मद न्यूटन, मोहम्मद शफीक मोहम्मद शमीम जो नारायणपुर के निवासी हैं, मोहम्मद मोबीन मोहम्मद रजी अहमद मोहम्मद आरिफ मोहम्मद केसर खान मोहम्मद रुस्तम, निसार खान, मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद जहीर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।