
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–भाकपा(माले) के राज्यव्यापी आवाहन पर जिला में 21-24 नवंबर तक निकलने वाला पदयात्रा की तैयारी को लेकर भाकपा(माले) जिला कार्यालय में वार्ड 24-48 स्तरीय लोकल कमिटी की बैठक लोकल सचिव कामेश्वर पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत जनमत पत्रिका के प्रधान संपादक मीना राय को श्रद्धांजलि देकर की गई। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा की मोदी सरकार संविधान लोकतंत्र दोनो पर हमला तेज कर दी है। गरीबों के लिए बनाई गई कानून को खत्म करने पर लगी हुई है। मंहगाई बढ़ाकर कृषि लागत को दुगुना कर दिया और आम लोगो के जीवन को संकट में डाल दिया है। बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं के निजीकरण ने मजदूर, किसान परिवारों की जिंदगी बर्बाद करने में लगी हुई है। श्री यादव ने कहा की आज दरभंगा के लिए प्रमुख सवाल एम्स, हवाई अड्डा, ओवरब्रिज सहित कई समस्याएं है लेकिन सभी में मोदी सरकार बढ़ा उत्पन्न कर रही है। जिसको लेकर जनता में काफी आक्रोश है और इन्ही सवालों पर जिला में पदयात्रा या कार्यक्रम चल रहा है। शहर कमिटी के द्वारा कल पोलो मैदान से पदयात्रा निकाला जाएगा जो दरभंगा टावर पर जाकर समाप्त होगा।
बैठक में साधना शर्मा, मोहन पासवान, मोहम्मद मोजिम, शनिचर पासवान, बसंती देवी सहित कई लोग शामिल थे। वही दूसरी बैठक वार्ड 22 में लोकल सचिव धनराज साह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमे पदयात्रा को सफल बनाने पर बातचीत की गई।