
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–अंडे के कैरेट से घर में लगी आग, बाप और बेटे की जलकर हुई मौत। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी गांव के एक घर में आग लगने से पिता और पुत्र की मौत हो गई। बेगूसराय जिला के रहने वाले 45 वर्षीय मो.शब्बीर और उनके पुत्र 13 वर्षीय मो.आमिर के जल जाने से मौत हो गई। बताया जाता है कि मो. शब्बीर अपने ससुराल कई वर्षों से रह रहे थे जहां मंगलवार की रात्रि में मच्छर भगाने के लिए अंडे के कैरेट में आग लगाकर धुआ फैलाया। उसके बाद पिता और पुत्र सो गए। इसी क्रम में अंडे के कैरेट से निकली चिंगारी से घर में आग लग गई। आग लगने का आभास पिता और पुत्र को नहीं हो पाया। पिता और पुत्र दोनों बिस्तर पर ही जलकर राख हो गए। पिता और पुत्र की मौत की जानकारी शब्बीर की पत्नी अंगूरी खातून उसे वक्त मिला जब वह रात्रि के 12:30 बजे नर्सिंग होम से कम कर घर वापस लौटी। अपने तीन अन्य और बच्चों के साथ जब अंगूरी खातून घर को पहुंची और धू-धू कर जलते देखा, तो हल्ला की। आसपास के लोग जब तक आग पर काबू पाते तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया, परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मो.शब्बीर के चार संतान में तीन अपनी मां के साथ नर्सिंग होम गए थे। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। वहीं थानाध्यक्ष नीरज कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की तहकीकात कर आगे की कारवाई की जा रही है।