
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–नशा मुक्ति अभियान के तहत 23 नवम्बर (गुरुवार) के पूर्वाह्न 7:00 बजे 05 किलोमीटर का एवं 7:30 बजे से 10 किलोमीटर का मैराथन दौड़ नेहरू स्टेडियम (पोलो मैदान) से आयोजित है। 05 किलोमीटर के मैराथन दौड़ का रूट चार्ट नेहरू स्टेडियम से लोहिया चौक-दारूभट्टी-कॉमर्शियल चौक-लहेरियासराय टॉवर-टॉवर चट्टी चौक-परिसदन( शनि मंदिर)-आयुक्त आवास-हाउसिंग बोर्ड मोड़( माउंट समर स्कूल),के. एम. टैंक होते हुए पुनः नेहरू स्टेडियम निर्धारित की गयी है।
वही 10 किलोमीटर मैराथन दौड़ के लिए निर्धारित रूट चार्ट – नहेरू स्टेडियम से लोहिया चौक-दारूभट्टी-नाका नम्बर – 06, कर्पूरी चौक-बेंता चौक-लहेरियासराय टावर-दरभंगा क्लबइन डोर स्टेडिम के बगल से होते हुए पुनः नेहरू स्टेडियम निर्धारित की गयी है। जिला खेल पदाधिकारी दरभंगा को इस मैराथन के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा आयोजित इस मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान वाले प्रतिभागी को 05 हजार रूपये, द्वितीय स्थान वाले प्रतिभागी को 03 हजार रूपये तथा तृतीय स्थान वाले प्रतिभागी को 02 हजार रूपये तथा प्रामण पत्र जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन के कर कमलों से प्रदान किया जाएगा।