
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–बहेड़ी प्रखंड का एक मामला महिला थाना में हुआ दर्ज, पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है। बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म कर गर्भपात कराने का मामला महिला थाना में दर्ज करवाया गया है। मामला दर्ज होते ही पुलिस युवक की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। बताया जाता है कि नाबालिग युवती को घर के काम के लिए उसके माता-पिता बुलाया करते थे, उसी दौरान युवक ने नाबालिग बच्ची को रूम में ले जाकर दुष्कर्म किया।

दुष्कर्म के दौरान युवक ने बच्ची का वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी देकर बराबर दुष्कर्म करता रहा। नाबालिग बच्ची घटना की जानकारी युवक अनिकेत कुमार उर्फ गोलू कुमार के पिता राजाराम लालदेव और कल्पना कुमारी को दी, तो लोगों ने शादी कर देने की घटना को किसी को न कहने की बात कही। जब 16 वर्षीय युवती का तबीयत बिगड़ने लगा, तो युवक के माता-पिता गांव के ही एक डाक्टर के पास ले जाकर दिखाएं, तो पता चला कि वह गर्भवती है। झोला छाप डाक्टर ने गर्भ में पल रहे 7 माह के बच्चे को ऑपरेशन कर गर्भपात करवा दिया। घटना की जानकारी नाबालिग युवती ने अपने माता-पिता को बताई। उसके बाद गांव में पंचायत हुआ, लेकिन युवक सहित माता-पिता शादी से इनकार कर दिया। थक हारकर महिला थाना में मामला दर्ज करवाई। महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि युवती के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है हलांकि युवती के पेट में ऑपरेशन का चिन्ह दिखाई दे रहा है। बच्ची को जांच के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। ऑपरेशन कर गर्भपात करवाने वाले डाक्टर की भी तालाश की जा रही है।