
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आगामी चुनाव को लेकर के बीएलओ के अनदेखी पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। बावजूद इसके प्रत्येक दिन कहीं ना कहीं से और कोई ना कोई मामला सामने आ ही रहा है। नगर आयुक्त, दरभंगा नगर निगम-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (83-दरभंगा नगर) कुमार गौरव ने बताया कि 83-दरभंगा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि

सदर प्रखण्ड अन्तर्गत 05 शिक्षकों यथा-एम.एस, सैदपुर के शिक्षक जगमोहन, एम.एस, बेंता (बालक) के शिक्षक अमरेन्द्र कुमार, एम.एस, बंगलागढ़ की शिक्षक कुमारी सुगन्धा, एम.एस, रत्नोपट्टी के शिक्षक शुभचन्द्र कुमार एवं एम.एस, कोतवाली चौक की शिक्षक मधु कुमारी को बी.एल.ओ. कार्य हेतु नियुक्त किया गया था। उन्होंने कहा कि परन्तु उक्त सभी शिक्षकों द्वारा बी.एल.ओ पद पर अभी तक योगदान नहीं दिया गया है, जो कि निर्वाचन नियमावली के विरुद्ध है। उक्त के आलोक में नगर आयुक्त, दरभंगा नगर निगम-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ( 83-द..न.क्षेत्र) द्वारा उपरोक्त सभी शिक्षकों द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अभिरुचि नहीं लेने के कारण इन सभी से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उनका वेतन स्थगित कर दिया गया है।