
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–बेनीपुर के प्रभारी सीडीपीओ मनीष चंद चौधरी ने बहेड़ी थाना कांड संख्या 367/23 का खुलासा करते हुए कहा के इस कांड में शामिल एक अपराधी त्रिपुरारी झा उर्फ बबलू से लूट की 10000 रकम हासिल की गई है और साथ ही साथ इस घटना में प्रयोग किया जाने वाले एक ही वीवो मोबाइल को भी बरामद किया गया है।आपको बताते चलें के यह त्रिपुरारी झा उर्फ बबलू अशोक पेपर मिल थाना के पीपरोलिया का रहने वाला है। प्रभारी डीएसपी ने बताया की पिछले 6 नवंबर को बहेड़ी बाजार स्थित पश्चिमी पुरानी दुर्गा मंदिर स्थित बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड की शाखा में घुसकर 3 अपराधकर्मियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर लगभग ढाई लाख रुपए की लूट की थी और उसके बाद वह लोग दरभंगा की ओर फरार हो गए थे। जिसमें तकनीकी अनुसंधान के बाद एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। लूट की घटना को बबलू ने स्वीकार करते हुए घटना के संदर्भ में कई जानकारी दी और बताया कि इसमें अन्य दो अपराधी कौन-कौन शामिल हैं? प्रभारी डीएसपी ने बताया कि बचे हुए अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।