
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा जिला में भी शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक का डंडा चल चुका है। जो सूचना एकत्रित हुई है उसके अनुसार बीपीएससी के 17 शिक्षकों की नियुक्ति पर विभाग ने रोक लगा दी है। इन लोगों पर आरोप है कि इन लोगों ने भी शिक्षक संघ में बनाने और उसमे शामिल होने का प्रयास किया है जिसका पुख्ता सबूत विभाग के पास है। इन 17 शिक्षकों की सूची जारी की गई है। दिलचस्प बात यह है कि इसमें एक नाम दिनेश कुमार नाम के कई शिक्षक हैं। हालांकि कुछ शिक्षकों से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया की यह आरोप बेबुनियाद है। जिन शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लगी है उनके नाम है प्रकाश चंद्र झा, दिनेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार ठाकुर, रामकुमार पांडे, दिनेश कुमार शाह, दिनेश कुमार यादव, राजीव कुमार यादव, दिनेश कुमार यादव, दिनेश कुमार पासवान, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद शाहनवाज, दिनेश कुमार मिश्रा, मोहम्मद शाहनवाज, प्रकाश चंद्र झा, दिनेश कुमार सहनी, श्रवण कुमार दास और दिनेश कुमार रावत।