
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–बाल दिवस के अवसर पर सरकार की निर्देशानुसार आज बहादुरपुर प्रखंड के प्रेमजीवर पंचायत के मध्य विद्यालय पुरखोपट्टी के प्रांगण में बाल सभा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पंचायत के मुखिया जीशान फारुकी उपस्थित थे। उनकी अध्यक्षता में बाल सभा का आयोजन किया गया जिस अवसर पर पंचायत सचिव राम दिनेश राय और कार्यपालक सहायक निधि कुमारी भी मौजूद थी।

कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। मुखिया जी ने बाल दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया के पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से असीम प्रेम था यही कारण है कि बच्चे उन्हें चाचा नेहरू के नाम से संबोधित करते थे। आज उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मना कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने की परंपरा चली आ रही है।