
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझौल और तारालाही अपराध का केंद्र बनता जा रहा है। सोमवार की रात दो पक्षों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में तीन लोगों को पकड़ कर बुरी तरह पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। तीनों घायलों को पुलिस कस्टडी में बहादुरपुर पीएचसी में ईलाज कराया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपक लखेरा, अनेक कुमार यादव और गोपाल यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। हलांकि दो पक्षों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा है, जहां गोलीबारी की घटना घटी है। बहादुरपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार वर्मा ने बताया कि विक्की ठाकुर जो राम नारायण ठाकुर का पुत्र बताया जाता है। शिल्पी कुमारी जो देवचंद्र ठाकुर की पुत्री बताई जाती है। दोनों परिवार के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी है। वहीं कन्हाई पासवान का कहना है उनकी हत्या के लिए पकड़े गए लोग आए थे। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुआ है। स्थानीय लोगों ने तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। मामले को लेकर अनुसंधान किया जा रहा है। मौके से एक खोखा और दो गोली बरामद हुआ है। मामले के अनुसंधान में यदि और कोई व्यक्ति शामिल होंगे, तो उन लोगों पर भी कारवाई की जाएगी।