
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–मिथिला पुलिस प्रक्षेत्र में खाली पड़े पद पर कुछ दिन पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजेश कुमार को अगले आदेश तक के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था, लेकिन सरकार ने उन्हें हटाकर फिर से आईजी के पद पर विनय कुमार को प्रतिनियुक्त किया है। बिहार के पुलिस महानिदेशक के आदेश पर यह प्रतिनियुक्ति पुलिस मुख्यालय अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने कर दी है। विनय कुमार इससे पहले पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग में प्रतिस्थापित थे। उनके स्थान पर कार्यभार आईजी प्रतिनियुक्ति अवधि तक आईजीपी कन्नन उनके स्थान पर परिवार में रहेंगे। पुलिस महानिरीक्षक राजेश कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बिहार, पटना को सरकार ने पुन: उनके पूर्व के पद पर तैनात कर दिया है। तत्काल प्रभाव से यह आदेश अगले आदेश तक लागू रहेगा।