
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–एक अजीब दौर से जमाना गुजर रहा है। इसके बारे में लिखने पर भी शब्द कम पर जाएंगे। ममता, संवेदना, एहसास शायद इन शब्दों का अब कोई मोल नहीं रहा। कुछ ऐसे ही घटना ने यह साबित किया है। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बुढेब गांव में सोमवार के दिन उसे वक्त हंगामा हो गया जब कुछ महिला आम के गाछी में पत्ता चुनने गई तो उसे एक बच्चे की आवाज सुनाई दी। जब उक्त महिला उसे बच्चों के आवाज की तरफ गई तो देखी कि एक झोला में काले कपड़े में लपेटा हुआ एक नवजात पड़ा हुआ है जिसके शरीर पर चीटियां रेंग रही है और वह तकलीफ से कराह रहा है। दो महिला में एक महिला ने उस बच्चों को उठा लिया और उसे यह कहकर अपने घर ले गई कि मुझे सिर्फ दो बेटियां है मैं इसे अपने बेटा की तरह पालूंगी। लेकिन स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दे दी। बच्चे मिलने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है की आखिर यह बच्चा यहां पर किसने और क्यों फेंका होगा?