No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–अपर जिला न्यायाधीश-सह-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा रंजन देव द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार दरभंगा जिला के प्रमुख छठ घाटों पर नालसा योजनाओं के विभिन्न विषयों पर कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने और मुफ्त कानूनी सहायता के साथ-साथ स्थानीय लोगों को कानूनी सहायता के बारे में जानकारी प्रदान करने हेतु 19 तथा 20 नवम्बर 2021 को शहरी क्षेत्र के हराही छठ घाट पोखर, काली मंदिर सैदनगर छठ घाट पोखर, गंगासागर छठ घाट पोखर तथा बहादुरपुर प्रखण्ड के शिव मंदिर छठ घाट पोखर, बसंतपुर, लहेरियासराय के कबिलपुर पूर्वी टोल छठ घाट पोखर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के मध्य विद्यालय, केवटगामा तालाब, हायाघाट के अनार छठ घाट पोखर, सिधौली एवं बेनीपुर के गुरु शांति धाम छठ घाट पर पारा विधिक स्वयं सेवकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि दरभंगा रेलवे स्टेशन के समीप हराही छठ घाट पोखर पर संतोष कुमार सहनी, मोबाईल नम्बर – 9386154525 तथा मुंद्रिका कुमारी, मोबाईल नम्बर – 9142120489 को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि सैदनगर काली मंदिर छठ घाट पोखर पर गौड़ी शंकर पासवान मोबाईल नम्बर – 6201458156 को, अल्लपट्टी के समीप गंगासागर छठ घाट पोखर पर बीरेन्द्र कुमार आनन्द, मोबाईल नम्बर – 8083303970 तथा चन्द्र शेखर आनन्द, मोबाईल नम्बर – 7903361566 को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके साथ ही बसंतपुर बहादुरपुर के समीप शिव मंदिर छठ घाट पोखर पर रमेश पासवान, मोबाईल नम्बर – 9572516523 को, महादेव मंदिर, लहेरियासराय के समीप कबिलपुर पूर्वी टोल छठ घाट पोखर पर त्रिपुरारी झा, मोबाईल नम्बर –  9386790804 को तथा सरिता कुमारी -1, मोबाईल नम्बर – 9470086093 को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड के मध्य विद्यालय, केवटगामा तालाब पर वझूल कुमार, मोबाईल नम्बर – 9334278709 तथा रामबली रॉय, मोबाईल नम्बर – 6202262385 को, हायाघाट प्रखण्ड के अनार छठ घाट पोखर, सिधौली पर प्रिंस कुमार दास, मोबाईल नम्बर – 9006732836 को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि एवं बेनीपुर प्रखण्ड के गुरु शांति धाम छठ घाट पर अनिल कुमार, मोबाईल नम्बर – 8404907676 तथा महफूज़ आलम मोबाईल नम्बर – 7033715348 को, प्रतिनियुक्त किया गया है।
उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पारा विधिक स्वयं सेवकों को निदेशित किया कि वे सभी छठ पूजा घाट के सामने के क्षेत्रों पर बैनर प्रदर्शित करते हुए कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसके साथ ही कानूनी जागरूकता कार्यक्रम से संबंधित पत्रक/पंपलेट वितरित भी करेंगे। उन्होंने कहा कि अपने हेल्प डेस्क के माध्यम से 09 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *