
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में 26 नवम्बर 2023 को ‘‘नशा मुक्ति दिवस’’ के अवसर पर सभी प्रकार के नशीले पदार्थों की बुराइयों का प्रचार-प्रसार कर लोगों में नशीले पदार्थों को परित्याग करने की चेतना जागृत करने हेतु विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि उक्त अवसर पर ज्ञान भवन, पटना में “नशा मुक्ति दिवस” का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री, बिहार मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे तथा माननीय मुख्यमंत्री के अभिभाषण का लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग राज्य के सभी जिलों में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दरभंगा जिला में उपरोक्त कार्यक्रम को व्यापक रूप से आयोजित करने हेतु कोषांग गठित करते हुए पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी रूप में प्राधिकृत किया गया है।
जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा तथा आई.टी मैनेजर संजय सहनी को लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग कोषांग का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। डी.पी.एम (जीविका) डॉ. ऋचा गार्गी एवं सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार को लाइव प्रसारण कार्यक्रम में प्रबुद्ध वर्ग एवं आमजन को आमंत्रित कोषांग का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। सिविल सर्जन डॉ.अनिल कुमार एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता) नवीन कुमार ठाकुर को कला-जत्था के माध्यम से प्रचार-प्रसार कोषांग का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह एवं प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री नागेन्द्र कुमार गुप्ता को प्रभात फेरी व पोस्टर बैनर होर्डिंग से प्रचार हेतु प्रचार कोषांग का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता) नवीन कुमार ठाकुर को निबंध लेखन चित्रकला वाद विवाद एवं अन्य प्रतियोगिता का कोषांग का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी द्वारा उपरोक्त सभी नामित पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि अधीक्षक मद्यनिषेध, दरभंगा से समन्वय स्थापित कर उपरोक्त कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।