
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आज बिहार राज्य आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति की दरभंगा जिला शाखा की बैठक शमशाद बेगम की अध्यक्षता में कर्मचारी विश्राम गृह लहरियासराय में की गई! जिसमें दिनांक 29 सितंबर 2023 से चल रही आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के अनिश्चितकालीन हड़ताल की समीक्षा की गई। बैठक में दरभंगा जिला के विभिन्न परियोजनाओं अंतर्गत कार्यरत सेविका एवं सहायिका एवं उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया! बैठक में दिनांक 7 नवंबर 2023 से 10 नवंबर 2023 तक पटना में विधानसभा घेराव में भाग लेने वाले बहादुर साथियों को आभार व्यक्त किया गया! निदेशालय द्वारा नेतृत्वकारी साथियों को चयन मुक्ति की कार्रवाई की निंदा की गई तथा दमन की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग बिहार सरकार से की गई। जिला कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से श्वेता सुमन को अध्यक्ष एवं शाहीन प्रवीण को महामंत्री पद से पद मुक्त किया जाता है! साथ ही आंदोलन के सफलता के उपरांत जिला सम्मेलन कर नए जिला कमेटी एवं पदाधिकारी का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से किया जाएगा! बैठक में जिला अंतर्गत सभी परियोजनाओं में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के कार्यक्रमों को सभी प्रखंड एवं परियोजना स्तर पर तेज करने का निर्णय लिया! बैठक में प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय लिया गया कि जब तक राज्य सरकार हमारी मांगों पर बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति से वार्ता कर उसे लागू करने की घोषणा नहीं करती है तब तक अनिश्चित कालीन हड़ताल अनवरत जारी रहेगा !