
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–शहर में पिछले कुछ सालों में नशा करने वालो की संख्या में बढ़ोतरी होने से शहरवासियों को काफी परेशानी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए नशा और नशेड़ीयो पर लगाम लगाने को लेकर स्थानीय वार्ड 30 और 31 के वार्ड पार्षद नफीसुल हक रिंकु ने वार्ड रक्षा दल का गठन किया गया है। जिसमें स्थानीय युवाओं को इसकी जिम्मेदारी दी गई।

मौके पर सदर डीएसपी अमित कुमार के हाथों सभी को वार्ड रक्षा दल का परिचय पत्र दिया गया और वार्डों में कैसे शान्तिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखें जाए पहल की शुरूआत की गई। इस अवसर पर स्थानीय लोग भी पहुंचकर इस तरह के कार्य की सराहना करते दिखे। जिसमे अमानुल्लाह खां अल्लन, सिकंदर राय, बेचन सहनी, सरफे आलम तमन्ना, मिश्री लाल शर्मा आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
