
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–बिरौल थाना अंतर्गत अरगा उसरी पंचायत में आज सुबह-सुबह एक 22 वर्ष युवक का शव गांव के ही एक गाछी में फंदे से लटकता हुआ मिला। इसकी जानकारी ग्रामीण को जैसी लग लग गई वहां लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों के द्वारा थाना को सूचना दिया गया।

थाना ने वैज्ञानिक तरीके से शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। मृतक की पहचान इसी पंचायत के सुमन मुखिया पिता पुनीत मुखिया जिसकी उम्र 22 वर्ष के रूप में बताई जा रही है। अब यह हत्या है या आत्महत्या यह पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा। इधर बिरौल थाना अध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।।वैसे एफएसएल टीम को भी सूचना दे दी गई है।
