
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–लहरियासराय बेंता अवस्थित सबसे चर्चित ज्योति इमेजिंग सेंटर जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है, ने अपने यहां काम कर रहे कर्मियों के बीच दीपावली के अवसर पर उपहार और मिठाई का वितरण कर उनकी दीपावली के खुशियों को दोगुना कर दिया। आपको बताते चलें के ज्योति इमेजिंग सेंटर के प्रोपराइटर संजीव कुमार सुमन ने बताया कि यह परंपरा शुरू से हमारे यहां रही है कि दीपावली के अवसर पर हम अपने कर्मियों के समर्पित भाव को देखते हुए अपनी खुशियों में शामिल करते हैं और उन्हें कुछ न कुछ उपहार स्वरूप हर वर्ष भेंट करते हैं। जिसका फल हमें आने वाले समय में देखने को मिलता है। इस अवसर पर उन्होंने अपने साथ काम कर रहे सभी कर्मियों के बीच उपहार और मिठाई का वितरण किया। इस अवसर पर संजीव कुमार सुमन, डॉक्टर आकिफ मदनी, फखरे आलम, लाल बाबू यादव, शंभू कुमार, राज किशोर सिंह, बलराम कुमार यादव, विनय कुमार सहनी, राम आशीष यादव साहित कई लोग मौजूद थे।