
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–डकैती कांड का पुलिस ने उद्भेदन करने का दावा किया है। विगत 2 नवंबर को सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर बैंकर्स कॉलनी में हुए डकैती और हत्या मामले का उद्भेदन कर एक नाबालिग युवक सहित एक स्वर्ण व्यवसाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रेस वार्ता के द्वारा सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि डकैती कांड में लूटे गए सोने का ज्वेलर्स जिसे सोनार के द्वारा गलाकर दूसरे जेवर बनाने का प्रयास कर रहा था। गलाया हुआ सोना 18 ग्राम, एक जोड़ा चांदी का पायल एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है। लूट कांड में स्थानीय लाइनर की भी भूमिका निभाई गई है। जिसकी तालाश की जा रही है। सिटी एसपी ने बताया कि पकड़े गए नाबालिग युवक जो सदर थाना क्षेत्र के छपकी परड़ी का रहने वाला है। नाबालिग युवक का घर घटनास्थल से आधा किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है।

तीन-चार दिनों तक इन लोगों के द्वारा घर की रेकी किया गया था। घटना के एक दिन पूर्व भी इन लोगों के द्वारा घटना को अंजाम देने के फिराक में था, लेकिन मोहल्ले के लोगों के विरोध के बाद सभी फरार हो गए थे। पकड़े गए स्वर्ण व्यवसाई विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के चूनाभट्टी के रहने वाले जयकिशन प्रसाद के पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। सिटी एसपी ने बताया कि नाबालिग युवक से पूछताछ में बताया गया है कि सभी लुटेरे 18-20-22 वर्ष उम्र के हैं। नेपाल के लुटेरे की गिरफ्तारी के लिए एंबेसी के द्वारा बात कर गिरफ्तार किया जाएगा। हलांकि उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस सहित टेक्निकल सेल की टीम नेपाल बॉर्डर पर लुटेरे की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापामारी कर रही है। बता दें कि 2 नवंबर की देर रात बैंकर्स कॉलनी के रहने वाले पीएनबी के प्रबंधक प्रकाश चंद्र मिश्रा के घर लूटपाट के दौरान उनके पिता 65 वर्षीय डीआरडीए के प्रधान लिपिक के पद से सेवानिवृत जतिष चंद्र मिश्रा की मुक्का से मारकर हत्या उन लोगों ने कर दी थी। उनकी मां को भी पूरी तरह मारपीट कर घायल कर हाथ-पैर बांधकर घायल कर दिया था और जाते वक्त बाहर से दरवाजा बंद कर सभी फरार हो गए थे। लूटपाट के उद्भेदन के लिए सदर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, पुअनि सुभाष चंद्र मंडल पुअनि धर्मानंद कुमार, प्रशिक्षु पुअनि गुंजन कुमार, तकनीकि शाखा के प्रभारी अमित कुमार, तकनीकि शाखा के पुलिस निरीक्षक शमशाद खां, सिपाही रामबाबू राय, राजीव कुमार, राहुल कुमार को शामिल किया गया था।