No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों को अपेक्षित सुविधा प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन, नगर आयुक्त कुमार गौरव, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर सुश्री चंद्रिमा अत्री, सहायक अभियंता सऊद आलम, सहायक अभियंता उदयनाथ झा एवं जितेन्द्र कुमार एवं नगर निगम, दरभंगा के अन्य पदाधिकारियों के साथ दरभंगा शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा भूतनाथ मंदिर पोखर पंडासराय, बलुआही पोखर पंडासराय, मिर्जा खाँ तालाब लहेरियासराय, जिला स्कूल परिसर अवस्थित तालाब, किलाघाट नदी छठ घाट, हराही पोखर एवं गंगा सागर पोखर छठ घाटों के निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पंडासराय एवं मिर्जा खाँ तालाब से कुछ जलकुंभी हटाना अवशेष पाया गया, जिसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। अन्य तालाबों में इस बार नगर निगम द्वारा जलकुंभी हटाने का कार्य पूरा कर लिया गया है, जो सराहनीय बताया गया।
छठ घाट में जाने वाले रास्ते का निरीक्षण कर सड़क में गड्ढे, मैनहोल या अन्य अवरोधक जिससे ठोकर लगने पर भगदड़ हो सकती है, का निरीक्षण संबंधित अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के साथ करने तथा उसे दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने लटके हुए बिजली के तारों को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया साथ ही घाट बन जाने के बाद गहराई के अनुसार घाटों पर सुरक्षा बैरकैडिंग लगाने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न नदी घाट का अवलोकन किया गया, जहाँ साफ-सफाई का कार्य चल रहा था। निरीक्षण के पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम पदाधिकारी को शहरी क्षेत्र स्थित सभी छठ घाट/नदी/तालाबों में साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था के साथ-साथ ब्लीचिंग पाउडर एवं चुना के छिड़काव करने तथा बैरिकैडिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। 

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *