
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा जिला में अपराधियों का मनोबल सातवे आसमान पर हैं। हत्या अपराध लूट छिनतई का सिलसिला बदस्तूर जारी है। प्राप्त सुचना अनुसार मनिगाछी थाना अंतर्गत बलोर स्टेडियम के पास हिंदुस्तान लिमिटेड एजेंसी के कर्मी से दो बाइक सवार अपराधियों ने 11 लाख रूपया लूट लिए। पीड़ित एजेंसी का कर्मी मनिगाछी स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया में रुपया जमा करने जा रहा था। उन्होंने बताया कि दो बाइक सवार अपराधी पीछा करके घेर लिया और हथियार के बल पर रुपया से भरा झूला छीनकर फरार हो गया। इसकी सूचना पर मनिगाछी थाना को दी गई। जिसकी जांच स्थानीय थाना ने शुरू कर दी है। खबर लिखने तक किसी प्रकार की कोई गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।