ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–मिथिला प्रक्षेत्र के पूर्व आईजी ललन मोहन प्रसाद के 31 अक्टूबर 2023 को सेवानिवृत के बाद से यह पद रिक्त था। सरकार ने तत्काल राजेश कुमार को अगले आदेश तक इस पद पर राजेश कुमार को पदस्थापित किया है। सरकार के निर्देशानुसार पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय ) ने पत्र जारी करते हुए कहा गया हैं कि आसन्न विधान मंडल सत्र एवं आगामी पर्व त्योहारों के दृष्टिकोण से भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक राजेश कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बिहार, पटना को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक मिथिला प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक, दरभंगा के पद पर प्रतिनियुक्त किया जाता हैं। पत्र में कहा गया है कि पुलिस महानिरीक्षक राजेश कुमार अविलंब मिथिला क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पद पर योगदान करना सुनिश्चित करेंगे और अनुपालन प्रतिवेदन से बिहार पुलिस मुख्यालय को अवगत कराएंगे। भारतीय पुलिस सेवा के राजेश कुमार 2003 बैच के अधिकारी हैं।