No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–शहर के सबसे चर्चित अस्पताल अल हेलाल हॉस्पिटल में एनआईसीयू सेवा शुरू हों चुका है। इस का विधिवत उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर शकील अहमद के द्वारा 30 अक्टूबर को फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वर्गीय डॉक्टर अब्दुल वहाब साहब के द्वारा स्थापित किया गया अल हिलाल हॉस्पिटल में उनके सुपुत्र डॉक्टर अहमद नसीम आरजू एवं बहू डॉक्टर हेना आरजू के द्वारा नई गहन चिकित्सा इकाई (NICU) विभाग का शुभारंभ करना एक अच्छे चिकित्सक एवं समाज के प्रति गंभीर रूप से उसके उत्थान की फिक्र करने की पहचान है। आगे उन्होंने कहा कि पहले लोग मरीजों के उपचार के लिए दिल्ली पटना जाया करते थे, परंतु अब मिथिलांचल के सभी जिलों में बेहतर चिकित्सा होने लगी है। मिथिलांचल में भी दरभंगा में अब सभी प्रकार के बीमारियों का इलाज संभव हो गया है। जिस क्रम में आज अल-हिलाल हॉस्पिटल ने एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। इस अवसर पर अल-हिलाल हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर अहमद नसीम आरजू ने कहा कि हमारे पिता ने बढ़िया एवं सस्ता उपचार का जो उदाहरण दिया है, इस पथ पर मैं और मेरी पत्नी श्रीमती डॉक्टर हेना आरजू चलते हुए आज आप लोगों के सामने खड़ा हूं। डॉक्टर आरजू ने कहा कि बेहतर उपचार के साथ-साथ सफाई का विशेष ख्याल हमारे अस्पताल में रखा जाता है एवं साथ-साथ इमरजेंसी सेवा भी देने का कार्य करते हैं। वही श्रीमती डॉक्टर हेना आरजू स्त्री रोग विशेषज्ञ ने कहा कि कठिन से कठिन परिस्थिति में भी हम मरीजों की सेवा करते हैं। हमारी पूरी कोशिश होती है कि मरीज को ऑपरेशन से बचाया जाए परंतु जरूरत पड़ने पर मरीज का ऑपरेशन भी करना पड़ जाता है। शिशु के पैदा होने के बाद शिशु रोग विशेषज्ञ से बच्चा को दिखाया जाता है जिसमें बच्चों के अस्वस्थ होने के कारण बेहतर उपचार के लिए NICU में रखा जाता है, जहां बच्चे को संक्रमण से बचाया जाता है। इसीलिए हम लोगों ने NICU का शुभारंभ किया है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *