
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–भूमहीनों के लंबित आवेदनों को निपटारा करते हुए पर्चा देने, अवैध शराब के पीने से मरे मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने, भूमिहीनों का पंचायत स्तर पर सर्वे कराने, मनरेगा के तहत काम देने, शराब कारोबारियों व पुलिस के नाकाम गठजोड़ पर लगाम लगाने, महारानी ड्योढी के जमीन में बसे गरीबों को उजाड़ने की भाजपा के हायाघाट विधायक द्वारा साजिश करने आदि के खिलाफ भाकपा (माले) हायाघाट प्रखंड कमिटी के बैनर तले हायाघाट प्रखंड पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा (माले) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, विश्वनाथ पासवान, ओमप्रकाश महतो, शोभा देवी, महावीर पासवान आदि ने किया। हायाघाट प्रखंड मुख्यालय पर विश्वनाथ पासवान की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि हायाघाट थाना और शराब कारोबारियों का नापाक गठजोड़ के चलते गरीबों की जान जा रही हैं। हायाघाट पुलिस और शराब कारोबारियों के संबंध की उच्च स्तरीय जांच हों। उन्होंने कहा कि गरीबों को अपने सवालों पर लड़ाई तेज करना होगा। भाकपा (माले) नेता विश्वनाथ पासवान ने कहा कि लक्षमीपुर महारानी ड्योडी के जमीन पर बसे को पर्चा देने के बदले भाजपा हायाघाट विधायक उजाड़ने का साजिश करते हैं। ऐसे विधायक के खिलाफ भंडाफोड़ अभियान तेज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 4-5 नवंबर को बेतिया में खेग्रामस के राज्य सम्मेलन में गरीबों के अधिकार आंदोलन तेज करने का आह्वान होगा। प्रदर्शनकारियों ने सीओ को 7 सूत्री मांग पत्र सौंपा।