
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आज दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने दरभंगा के शिवधारा स्थित इमांमुल हक के आवास पर छापेमारी की उसके बाद उनके मार्केट में बन्द साइबर कैफे में भी छापेमारी की जिसमें इमाम उल हक का एक लैपटॉप और कई कागजात बरामद किए गए। आपको बताते चले कि यह इमाम उल हक अंसारी वही व्यक्ति हैं जिन पर वीजा धोखाधरी के आरोप में दिल्ली में गिरफ्तारी हुई थी। पुलिस सूत्रों की बात माने तो इमाम उल हक अंसारी दानिश अंसारी के भांजे हैं। दानिश अंसारी लहरियासराय थाना के चक्जोहरा मोहल्ले के निवासी हैं जिनकी 21 जनवरी 2013 को एनआईए के द्वारा गिरफ्तारी कर ली गई थी। कई मामले में यह आरोपी हैं। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम इस प्रकरण को आतंकी प्रकरण के नजरिए से भी देख रही है। सूचना यह है कि क्राइम ब्रांच की टीम के साथ इमाम उल हक को भी लाया गया था और छापेमारी के बाद पुनः उसे वापस ले जाया गया। छापेमारी में घर से कोई भी चीज बरामद नहीं हुई।