No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–डॉक्टर जाकिर हुसैन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में डॉ. क्यू. ए. हक मेमोरियल लेक्चर-2023 का आयोजन किया गया। दरभंगा में हक एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा भूतपूर्व रजिस्ट्रार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा प्रोफेसर (डॉ.) क्यू. ए. हक की स्मृति में उनके जन्मजयंती के अवसर पर एक व्याख्यान – 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर फिरोज़ अकरम द्वारा तिलावते कुरान से हुआ। स्वागत भाषण डॉ. इम्बेसातुल हक एवं भाषण डॉ० इरतिज़ा अहमद द्वारा प्रस्तुत किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में श्री भैरव लाल दास, पटना ने भारतवर्ष में संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था की व्यापक रूप में चर्चा करते हुए बिहार प्रांत के मिथिला क्षेत्र के प्राचीन शिक्षा से लेकर आधुनिक शिक्षा के विकास पर विस्तार पूर्वक शोध लेख प्रस्तुत किया। उन्होंने इस अवसर पर शैक्षिक विरासत को अक्षुण बनाए रखने की वकालत की। श्री भैरव लाल दास ने कहा कि बिना किसी द्वेष के सभी धर्मो, भाषाओं, लोक संस्कृति, सभ्यताओं एवं शैक्षणिक विरासत का आलोचनात्मक अध्ययन एवं संरक्षण होना चाहिए। अध्यक्षीय भाषण इतिहास के प्रखर विद्वान प्रोफेसर धर्मेंद्र कुंवर ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों के भाषणों की महत्ता पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की शैक्षणिक गतिविधि समाज में समरसता लाती है एवं सामाजिक धरोहरों का संरक्षण भी करती है। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर मन्नान तरज़ी ने अपने संबोधन में प्रोफेसर क्यू. ए. हक के शैक्षिक एवं प्रशासनिक क्षमताओं को रेखांकित करते हुए उनका रोल मॉडल कहा। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर नेयाज़ अहमद जो उनके शिक्षार्थी भी रहे हैं ने उनकी शैक्षणिक कार्य शैली को रेखांकित किया एवं कहा कि उनका दृष्टिकोण शिक्षा को हमेशा सार्वभौमिक बनाने की थी। इस अवसर पर डॉक्टर इमाम आजम, क्षेत्रीय निदेशक मानू , कोलकाता ने एक कविता पाठ के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रोफेसर दिलीप कुमार चौधरी, प्राचार्य सी. एम. साइंस कॉलेज, दरभंगा ने अपने संबोधन में सीएम कॉलेज के उनके शैक्षणिक योगदान की चर्चा की। प्रोफेसर एम. नेहाल, पूर्व निदेशक, डब्लू.ई.टी. ने अपने संबोधन में उनकी दूरदर्शिता की चर्चा करते हुए अपनी नियुक्ति में उनके अभिभावक शैली की सराहना की। प्रोफेसर विद्यानाथ झा, पूर्व प्राचार्य एम०एल०एस०एम० कॉलेज, दरभंगा ने उन्हें शिक्षक के रूप में याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी एवं कहा कि उसे समय के मेरे महाविद्यालय के सभी शिक्षक वर्तमान में भी प्रेरणा के स्रोत हैं।


कार्यक्रम में डॉ० डी० एन० सिंह, डॉ० अमरेंद्र झा, डॉ० एम० ए० खां, दो कल्याणी कुमारी, डॉ० सबीहा परवीन, डॉ० जी० एम० अंसारी, डॉ० सी०एन० झा, डॉ० महमूद फरीद, डॉ० कल्पना कुमारी, डॉ० पी०आर०सिंह, डॉ० मनोज कुमार सिंह, डॉ० शाहिद हसन, ओरिएंटल कॉलेज के सैयद नसर अहमद एवं प्रोफेसर क्यू० ए० हक के सभी पुत्र एवं परिवार के सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ० मंजर सुलेमान एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ० आफ़ाक हाशमी द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए हक एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा डॉ० क्यू० ए० हक एक्सीलेंस अवार्ड -2023 से प्रोफेसर विद्यानाथ झा, पूर्व प्राचार्य एम०एल०एस०एम० कॉलेज, दरभंगा, प्रोफेसर एम० नेहाल, पूर्व निदेशक, डब्लू०ई०टी० एवं पूर्व रजिस्ट्रार केंद्रीय विश्वविद्यालय साउथ बिहार, प्रोफेसर दिलीप कुमार चौधरी, प्राचार्य सी० एम० साइंस कॉलेज, दरभंगा एवं पूर्व एमएलसी, डॉ अहमद नसीम “आरजू”, निदेशक अल हिलाल हॉस्पिटल दरभंगा एवं एडवोकेट शाहिद अतहर बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स, मिथिला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी और मेडिकल साइंस दरभंगा को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन हुआ।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *