
अफरोज आलम / हिन्द टीवी 24
समस्तीपुर–डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के विद्यापति सभागार में अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत गन्ना अनुसंधान की वार्षिक बैठक 26 और 27 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में देश भर के गन्ना अनुसंधान से जुड़े वरीय एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अपनी अनुसंधान परियोजनाओं के विकास के बारे में चर्चा करेंगे। इस बैठक में देश भर के डेढ़ सौ से अधिक वैज्ञानिक अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे तथा अपने अनुसंधान परियोजनाओं की चुनौतियां एवं संभावनाओं के बारे में चर्चा करेंगे। इस बैठक में कुलपति डॉक्टर पी एस पांडे सहायक महानिदेशक आईसीएआर डॉ. डीके यादव, गन्ना प्रजनन संस्थान कोयंबटूर के निदेशक डॉक्टर जी हेम प्रभा, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ के निदेशक डॉ आर विश्वनाथन भी शिरकत करेंगे और गन्ना अनुसंधान को लेकर भविष्य की अनुसंधान परियोजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। कार्यक्रम के दौरान देश भर के विभिन्न संस्थाओं में गन्ना अनुसंधान को लेकर चल रहे परियोजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान चार सत्र आयोजित किए जाएंगे। फसल सुधार, फसल उत्पादन, पौधा रोग तथा कीट विज्ञान का सत्र होगा। इन सभी सत्रों में वैज्ञानिक अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। कुलपति डॉक्टर पी एस पांडे ने कहा कि इस तरह के राष्ट्रीय स्तर के आयोजन से विश्वविद्यालय के अनुसंधान परियोजनाओं के साथ-साथ अन्य वैज्ञानिकों का भी ज्ञानवर्धन होगा उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम के दौरान वैज्ञानिक विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे और गन्ना अनुसंधान की दशा तथा भविष्य में आने वाली चुनौतियों के बारे में के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय में तेजी से तैयारी चल रही है गन्ना अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ एके सिंह और कुलपति डॉक्टर पीएस पांडे स्वयं सभी कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। देश भर से आने वाले वैज्ञानिकों को मुजफ्फरपुर समस्तीपुर के होटल के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में भी ठहराया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश भर के विभिन्न गीत एवं नृत्य तथा बिहार एवं मिथिला की संस्कृति भी प्रदर्शित की जाएगी।