No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–सेर पर सवा सेर। एक कहावत तो आपने सुना ही होगा। दहेज उत्पीड़न का केस होना एक आम बात हो गया है। लेकिन एक व्यक्ति ने जिस चालाकी से लड़की पक्ष अर्थात अपने ससुर को फंसाना चाहा उसकी चर्चा आम हो रही है। लहेरियासराय थाना के सामने एक युवक ने गुजर रहे व्यक्ति के शरीर पर पीछे से बैग फेंक कर थाना परिसर में चिल्लाते हुए पहुंचा और बोला मेरे 50 हजार रुपए रखा हुआ था, जिसे छीन कर एक व्यक्ति भाग रहा है। थाना परिसर में साइबर थाना प्रभारी राज कपूर कुशवाहा किसी कार्य से कार्यालय से बाहर निकले थे। आवाज सुनकर उन्होंने दौड़ते हुए उसे व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति के द्वारा बार-बार गुहार लगाई जा रही थी कि उसने किसी तरह की छिनतई नहीं की है। इतने में काफी भीड़ जमा हो गई। पुलिस व्यक्ति को पकड़ कर थाने ले आई। यदि पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस अंदर नहीं लाती, तो उपस्थित भीड़ उसकी पिटाई करने लगती और बड़ी घटना घट सकती थी। थाना परिसर में पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि वह अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के चंदनपट्टी गांव का रहने वाले जकी अहमद हैं। जो युवक छिनतई का आरोप लगा रहा है, वह उनका दामाद है। उनकी पुत्री साबिया खातून और दामाद के साथ दहेज और मारपीट कर घर से निकलने का मामला न्यायालय में चल रहा है। सभी लोग न्यायालय में तारीख पर उपस्थित होने के लिए आए थे। न्यायालय परिसर में ही दामाद पूर्णिया जिला के जलालगंज थाना क्षेत्र के गुसावारी के रहने वाले अब्दुल गनी के पुत्र मो.गालिब ने कहा था कि बाप-बेटी को इस तरह फंसाएंगे कि जिंदगी बर्बाद कर देंगे। न्यायालय परिसर से निकलने के बाद पिता और पुत्री अपने अन्य परिजन के साथ घर जा रहे थे। इस दौरान दामाद और उनके एक अन्य साथी ने षड्यंत्र रचकर थाना के सामने रुपए से भरा बैग शरीर फेंक कर फंसाने का काम किया था। बताया जाता है कि दामाद गोड्डा जिला के ठाकुरगंज गांव के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। पत्नी साबिया खातून ने बताया कि जनवरी 2020 को उनकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज से दहेज देने के बाद हुई थी। शादी के एक महीने बाद से ही दहेज के रूप में 5 लाख रुपए देने और बाइक देने की मांग कर रहा था। मामले को लेकर महिला थाना में कांड संख्या 33/2020 दर्ज करवाई थी। उसके बाद से मामला न्यायालय में चल रहा है। खबर लिखे जाने तक आरोपी शिक्षक लहेरियासराय थाना में हिरासत में है। थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि ससुर और पत्नी के द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन मिलने के बाद मामले की तहकीकात कर कारवाई की जाएगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *