No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–आज पोलो मैदान धरना स्थल पर बिरौल थाना के अंतर्गत नौडेगागाँव के दलितों के हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर खेग्रामस, भीम आर्मी, अम्बेडकरवादी स्टूडेंट्स यूनियन के संयुक्त बैनर तले सैकड़ों ग्रामीणों व छात्र-नौजवानों ने एसएसपी के समक्ष धरना आयोजित किया गया। धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता खेग्रामस जिला अध्यक्ष पप्पू पासवान, भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष भोला पासवान, अम्बेडकरवादी स्टूडेंट्स यूनियन के जिला अध्यक्ष विक्की विराट ने संयुक्त रूप से किया। भाकपा माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने धरना-प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में दरभंगा सहित सम्पूर्ण बिहार में गरीब-दलितों पर सामंती उत्पीड़न में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दलितों पर बढ़ते उत्पीड़न की घटनाओं पर दरभंगा जिला पुलिस प्रशासन मौन हैं। मनुवादी सामंती मानसिकता के लोग गाँव-गाँव में व्याप्त है। दरभंगा के आम-आवाम को गरीबों-दलितों पर बढ़ते हमले के खिलाफ, न्याय और सम्मान के लिए सामंती ताकतों को मुहतोड़ जवाब देने के लिए एकजुट होना होगा। अखिल भारतीय किसान महासभा के नेता केशरी यादव ने कहा कि बिरौल के नौडेगा सहित सम्पूर्ण दरभंगा में दलितों पर अत्याचार, दमन, उत्पीड़न की घटनाओं पर दरभंगा जिला पुलिस प्रशासन की भूमिका असंवेदनशील है। आज विभिन्न संगठनों के संयुक्त बैनर तले सामंती ताकतों के द्वारा दलितों पर बढ़ते हमले के खिलाफ न्याय और सम्मान के लिए संघर्ष कर रहें है। हमारी दरभंगा के एसएसपी से मांग करते है की बिरौल थाना कांड संख्या 487/23 के नामजद अभियुक्तों को अविलम्ब गिरफ्तार करने व विरोधी पक्ष के द्वारा किए गए बिरौल थाना कांड संख्या 496/23 को अविलम्ब जिला प्रशासन वापस ले। अगर दरभंगा जिला पुलिस हमारी मांगों पर तत्काल दरभंगा जिला प्रशासन कार्यवाई नहीं करती है तो दरभंगा जिलें में जनआंदोलन तेज होगा। दरभंगा रविदासिया धर्म संगठन जिला अध्यक्ष असर्फी राम ने धरना को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम एसएसपी महोदय को बताता चाहते है की नौडेगा के दलित-गरीबों पर सामतों द्वारा लगातार हमला और धमकियां दी जा रही हैं। इस पुरे मामले में बिरौल थाना की भूमिका पक्षपात पुर्ण है। हमारी मांग है नौडेगा की दलितों को सुरक्षा देने के साथ बिरौल थाना कांड संख्या 487/23 के नामजद अभियुक्तों को अविलम्ब गिरफ्तार किया जाए। अगर दरभंगा जिला प्रशासन दलितों पर बढ़ते दमन, उत्पीड़न पर रोक नहीं लगाती है तो आनेवाले दिनों में अन्याय के खिलाफ न्याय, सम्मान, मर्यादा के लिए दरभंगा के गरीब-दलित एकजुट होकर सामंती ताकतों को मुहतोड़ जवाब देने का काम करेगीं। अंत में धरना-प्रदर्शन के दौरान एक मांग पत्र एसएसपी को सौंपा गया है। धरना स्थल से प्रस्ताव पास किया गया की इन मांगों पर जिला प्रशासन के द्वारा अगर 10 दिनों के अंदर कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती है तो बिरौल भगत सिंह चौक के सामने अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू किया जाएगा। धरना-प्रदर्शन को अरविंद राम, रामकिशोर पाण्डेय, मनोज राम, कमल राम, सुरेंद्र पासवान, सुरेश महतो, मनोज भारती, नन्दलाल ठाकुर, सत्यनारायण मुखिया, जमालुदिन, भोला राम, विनोद भारती, वीरेंद प्रसाद, सरोज पासवान, विवेशन पासवान, प्रमोद राम, धर्मेंद्र राम, आइसा नेता मयंक यादव ने किया। धरना का संचालन रंजीत राम ने किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *