
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा नगर निगम जोन 1 में महापर्व छठ को देखते हुए विभिन्न तालाबों का महापौर अंजुम आरा उपमहापौर नाजिया हसन नगर आयुक्त कुमार गौरव सशक्त स्थाई समिति सदस्यों जिसमे नफीसुल हक रिंकू व शत्रुघ्न प्रसाद यादव उर्फ नारद यादव के साथ तालाबों के साफ सफाई का जायजा लिया गया और कई दिशा निर्देश दिया गया। श्रद्धालु को पूजा में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े जो संभव हो उसे पूरा किया जाए।